दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी गई है। घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपितों के विरुद्ध आरोप तय करने को लेकर हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को आरोपितों और गवाहों के बयानों के साथ-साथ सुबूतों का विवरण देने वाली एक सूची दस्तावेज सहित दाखिल करने को कहा।