रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत मांगी थी। सीबीआई ने रिमांड मांगते हुए कहा कि आरोपी सिसोदिया का व्यवहार उचित नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों को डर है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। सीबीआई ने कहा कि वे गवाहों को डरा रहे थे और कार्यवाही को राजनीतिक रंग दे रहे थे। सीबीआई ने कहा कि कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद ही हमने छापेमारी की। इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, वह सब कोर्ट के संज्ञान में है। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
14 दिन तिहाड़ जेल में रहेंगे
चूंकि अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, सिसोदिया 14 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। जिसके बाद अदालत तय करेगी कि जमानत दी जाए या नहीं। बता दें, इससे पहले सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी दाखिल की थी। जहां कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में जाने को कहा था। इसके बाद उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में इसकी अर्जी दाखिल की। उनकी जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को की जाएगी।