राजधानी दिल्ली और एनसीआर के करीब एक दर्जन से अधिक स्कूलों में बुधवार को बम रखे होने के संबंध ईमेल प्राप्त हुए। एक ही समय पर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली। इसके बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद बम स्क्वॉड के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। ईमेल पर सूचना मिलने के बाद अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है।