पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ खुले हैं। आज सेंसेक्स 445.88 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,534.21 अंक पर खुला है। निफ्टी 143.50 अंक या 0.65 फीसदी चढ़कर 22,290.50 अंक पर पहुंच गया। बाजार में आई इस तेजी ने पिछले हफ्ते की गिरावट को रिकवर कर लिया है।