ईरान के नए राष्ट्रपति बने मसूद पेजेशकियान, कट्टरपंथी सईद जलीली को दी शिकस्त; सामने होगी ये चुनौती

ईरान के सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियान ने शनिवार को कट्टरपंथी सईद जलीली को राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है। चुनाव प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने कहा कि लगभग 30 मिलियन वोटों में से पेजेशकियान को 17 मिलियन से अधिक वोट मिले और जलीली को 13 मिलियन से अधिक वोट मिले। मतदान प्रतिशक 49.8 प्रतिशत रहा। बता दें, कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद जल्द ही चुनाव का आह्वान किया गया था, जिसके पहले दौर में पिछले सप्ताह ऐतिहासिक रूप से कम मतदान हुआ था। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने चुनाव के महत्व पर जोर देते हुए अधिक मतदान का आह्वान किया था।