असम में मौलवी या काजी मुस्लिम विवाह का पंजीकरण नहीं कर पाएंगे, कैबिनेट ने रोक लगानेवाले विधेयक को दी मंजूरी

असम कैबिनेट ने काजियों या मौलवियों को मुसलमानों के विवाह के पंजीकरण पर रोक लगाने वाले एक नए विधेयक को मंजूरी दे दी है। असम विवाह और तलाक का अनिवार्य पंजीकरण विधेयक भी बाल विवाह के पंजीकरण पर रोक लगाता है।