जम्मू-कश्मीर में पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को बिना किसी कारण के पुलिस स्टेशनों में हिरासत में लिया जा रहा है। इसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गई हैं। बता दें, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर एक ही चरण में चुनाव होने हैं।