मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर केजरीवाल सरकार ‘मोहल्ला बस स्कीम’ लाएगी, जानें क्या हैं इसके फायदे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार मोहल्ला क्लीनिक के जैसे ही मोहल्ला बस स्कीम की शुरुआत जल्द ही कर सकती है।…

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार मोहल्ला क्लीनिक के जैसे ही मोहल्ला बस स्कीम की शुरुआत जल्द ही कर सकती है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली 2023-24 के बजट में लास्ट माइल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत इस खास बस सर्विस की घोषणा कर सकती है। वैसे भी सरकार राजधानी के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने पर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है।

Arvind kejriwal

आपको मालूम होगा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बीते शुक्रवार से शुरू हो चुका है। वहीं सरकार की ओर से सोमवार को राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम बजट प्रस्तुत करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एनुअल बजट मंगलवार को पेश किए जाने की संभावना बन रही है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। वहीं, अब मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तरह ही बेहद जल्द एक नई मोहल्ला बस स्कीम लाने की योजना में है। जैसे मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों को घर के आस-पास ही सुविधा प्रदान की जाती है। ठीक वैसे ही मोहल्ला बस सर्विस के माध्यम से रिहायशी कालोनियों के आसपास इलाकों में आने जाने के लिए लोगों को बस सर्विस मुहैया कराई जाएगी।

सरकार छोटी बसों को खरीदेगी

मोहल्ला बस सर्विस नाम की एक डेडिकेटेड लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना की घोषणा बजट में होने की संभावना है। वहीं परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार मेट्रो फीडर बस सेवाओं के जैसे दो हजार से ज्यादा छोटी बसों को खरीदने की फिराक में है। ये बसें कनेक्टिविटी को सुधारने में सहायक साबित हो सकती है। दिल्ली के इलाकों को मेट्रो और जरूरी ट्रांसपोर्ट जंक्शन को जोड़ने में इसकी भूमिका होगी।

इतनी बसों के लिए टेंडर जारी

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कैंट ऐसे क्षेत्र है, जहां पर बेहद संकरी गलियों के चलते रेगुलर बस सेवाएं सुचारू करना संभव नहीं है। इस समस्या का हल निकालने के लिए दिल्ली सरकार अब छोटे वाहनों को भी शामिल करने की योजना में है। उन्होंने इसी कड़ी में लगभग 2000 छोटी बसों के लिए बकायदा टेंडर भी जारी किया है। बता दें कि माइल कनेक्टिविटी असल में वर्तमान समय की प्राथमिकता है

Related post

केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बरसे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कहा- ‘यह दिल्ली की जनता के साथ मजाक’

केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बरसे मुख्यमंत्री केजरीवाल, कहा-…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जिस दिन सुप्रीम…
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में आए केजरीवाल, सेवा सचिव आशीष मोरे को हटाया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में आए…

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में बड़ी राहत दी, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने एक अधिकारी को तुरंत पद…
दिल्ली में चुनी हुई सरकार ही है असली ‘बॉस’, LG नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

दिल्ली में चुनी हुई सरकार ही है असली ‘बॉस’,…

दिल्ली में सबसे ताकतवर कौन? मुख्यमंत्री या लेफ्टिनेंट गवर्नर? अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *