आपको मालूम होगा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बीते शुक्रवार से शुरू हो चुका है। वहीं सरकार की ओर से सोमवार को राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम बजट प्रस्तुत करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एनुअल बजट मंगलवार को पेश किए जाने की संभावना बन रही है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। वहीं, अब मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तरह ही बेहद जल्द एक नई मोहल्ला बस स्कीम लाने की योजना में है। जैसे मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों को घर के आस-पास ही सुविधा प्रदान की जाती है। ठीक वैसे ही मोहल्ला बस सर्विस के माध्यम से रिहायशी कालोनियों के आसपास इलाकों में आने जाने के लिए लोगों को बस सर्विस मुहैया कराई जाएगी।
सरकार छोटी बसों को खरीदेगी
मोहल्ला बस सर्विस नाम की एक डेडिकेटेड लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना की घोषणा बजट में होने की संभावना है। वहीं परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार मेट्रो फीडर बस सेवाओं के जैसे दो हजार से ज्यादा छोटी बसों को खरीदने की फिराक में है। ये बसें कनेक्टिविटी को सुधारने में सहायक साबित हो सकती है। दिल्ली के इलाकों को मेट्रो और जरूरी ट्रांसपोर्ट जंक्शन को जोड़ने में इसकी भूमिका होगी।
इतनी बसों के लिए टेंडर जारी
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कैंट ऐसे क्षेत्र है, जहां पर बेहद संकरी गलियों के चलते रेगुलर बस सेवाएं सुचारू करना संभव नहीं है। इस समस्या का हल निकालने के लिए दिल्ली सरकार अब छोटे वाहनों को भी शामिल करने की योजना में है। उन्होंने इसी कड़ी में लगभग 2000 छोटी बसों के लिए बकायदा टेंडर भी जारी किया है। बता दें कि माइल कनेक्टिविटी असल में वर्तमान समय की प्राथमिकता है