आईपीएल सीजन 17 के 25वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच भिड़ंत है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे़ स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है। एक तरफ तीन हार के बाद पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली। जबकि दूसरी तरफ फाफ डप्लेसिस की आरसीबी अपना पिछला मैच हार कर आई है।