मुंबई ने दिल्ली को दिया 235 रनों का लक्ष्य, रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में मचाया कहर

आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 234 रन लगाए हैं। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। ईशान किशन ने 42 और कप्तान पांड्या ने 39 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन ठोके। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंदों पर 39 रन जड़े।