‘सरस्वती वंदना और सूर्य नमस्कार का विरोध करें मुस्लिम छात्र’, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने स्कूलों में सरस्वती वंदना, धार्मिक गीतों और सूर्य नमस्कार जैसी गतिविधियों को अधार्मिक बताते हुए मुस्लिम छात्रों से इनका बहिष्कार और विरोध करने का आह्वान किया है। इजमीयत मुख्यालय में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधन समिति के दो दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन शुक्रवार को इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया।