लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राजग को बहुमत मिला है। इसके बाद सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें कार्यवाहक पीएम नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाना है। उसके बाद राष्ट्रपति भवन जाकर दावा पेश किया जाएगा और नौ जून को मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के रूप में मोदी शपथ लेंगे।
