मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, अमित शाह ने माओवादियों से हथियार डालने को कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा और उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़ने, हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील भी की। नक्सल हिंसा के 55 पीड़ितों को संबोधित करते हुए गांधीनगर के सांसद ने कहा, “हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे।