शनिवार को 2,994 मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में शनिवार को कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देशभर में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है। जबकि 9 मरीजों की कोविड से मौत हुई है, जिसमें दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के दो-दो, गुजरात के एक और केरल के दो मरीजों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.03 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले से सरकार भी चिंतित
भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। नए केस ऑमिक्रॉन के XBB.1.16 वैरिएंट के होने की संभावना है। ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या इससे बचाव के लिए कोविड का चौथा टीका देना होगा? सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंतित है।