राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (एनईईटी-यूजी) को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। दरअसल नीट यूजी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स की आज से काउंसलिंग होनी थी। पहले जारी कैलेंडर के हिसाब से 6 जुलाई से काउंसलिंग होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। अभी तक स्टूडेंट्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से काउंसिलिंग के तारीख की घोषणा की जाएगी।