- ख़बरें
- August 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज…
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा शुरू होगी जो 3 दिन तक चलेगी। इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी इस मामले में जवाब दे सकते हैं। इसी दौरान राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी वापस मिल चुकी है ऐसे में चर्चा है कि विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत राहुल गांधी कर सकते हैं।
बता दे कि इस कार्यकाल में यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है जो मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से चर्चा शुरू होगी जो शाम 7:00 बजे तक चलेगी। इसी प्रकार बुधवार को भी चर्चा जारी रहेगी। अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार शाम 4:00 बजे पीएम मोदी जवाब दे ऐसी संभावना है।
केंद्र सरकार के खिलाफ 26 जुलाई को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव विपक्षी दलों की तरफ से लाया गया था जिसे स्वीकार किया गया था। इस अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 3 दिनों तक चर्चा शुरू होगी जिसके बाद पीएम मोदी अपना जवाब लोकसभा में देंगे।
बता दे कि मोदी सर ने मानहानि केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है जिसकी वजह से उनके सांसद पद भी बहाल हो गया है ऐसे में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी भी भाग ले सकते हैं। चर्चा यह भी है कि इस चर्चा की शुरुआत ही राहुल गांधी करेंगे