अब पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने टिकट वापस लिया, संबित पात्रा की राह हुई आसान

ओडिशा की पुरी संसदीय सीट से कांग्रेस की घोषित उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपना टिकट वापस ले लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने नाम वापस लेने के साथ ही पार्टी पर चुनाव के लिए फंड नहीं देने तथा पुरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया। इस सीट से बीजेपी ने प्रवक्ता संबित पात्रा को उतारा है।