कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष पैकेज की पेशकश की है। अगर श्रद्धालु बिना पैकेज के भी जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें धारचूला स्थित एसडीएम कार्यालय से ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी।आदि कैलाश को भारत का कैलाश मानसरोवर भी कहा जाता है। चीनी कब्जे वाले तिब्बत में कैलाश पर्वत की छाया मानसरोवर में पड़ती है और आदि कैलाश पर्वत की छाया पार्वती कुंड में पड़ती है।
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से खुलेंगे
आपको बता दें कि उत्तराखंड सीमा पर लिपुलेख घाटी मार्ग पर फिलहाल कैलाश मानसरोवर की यात्रा बंद है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल से खुलेंगे। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल से और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे। यात्रा के लिए अब तक 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।