इस परियोजना में 23 पानी की नावें और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से चालू हैं, न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में पहली बार वोटर मेट्रो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल को वाटर मेट्रो का तोहफा देंगे। पीएम मोदी सौंपेंगे देश की पहली वाटर मेट्रो. खास बात यह है कि इस मेट्रो को लंबे समय बाद हरी झंडी मिली है। वाटर मेट्रो पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर बोट और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह चालू हो चुके हैं. आपको बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में पहली बार वॉटर मेट्रो चलाई जा रही है।