रेल कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड के जारी आदेश के तहत 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को भी अब इंक्रीमेंट मिलेगा। इतना ही नहीं तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इसका दावा कर सकते हैं और तो और उन्हें एरियर भी मिलेगा। इंक्रीमेंट से कर्मचारियों को बेसिक सहित पेंशन ग्रेच्युटी हाउस रेंट एलाउंस महंगाई भत्ता सहित अन्य भत्ते भी बढ़े बेसिक के आधार पर मिलेंगे।
