दिल्ली के अस्पतालों को 33 घंटे 15 मिनट बाद दूसरी बार ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहला ईमेल रविवार को दोपहर तीन बजकर चार मिनट पर मिला था। दूसरा मेल सोमवार देर रात 12 बजकर 19 मिनट पर मिला। इस बार तिहाड़ जेल के महानिदेशक और अग्निशमन विभाग को भी ई-मेल भेज बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।