ओलंपिक 2024: निशानेबाजी से है उम्मीद, भारतीय शूटरों का पेरिस में 12 साल का सूखा खत्म करना होगा लक्ष्य

पेरिस ओलंपिक 2024 में पदकों की होड़ शुरू हो गई है। विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ में प्रतिस्पर्धा करना शुरू कर दिया है। भारत ने इस आयोजन के लिए 117 सदस्यीय मजबूत दल भेजा है, जिसमें से 21 निशानेबाजी में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। भारत ने अपने ओलंपिक इतिहास में निशानेबाजी में चार पदक जीते हैं और यह इस मेगा इवेंट में उनका तीसरा सबसे सफल खेल बन गया है। लगातार तीन ओलंपिक स्पर्धाओं में निशानेबाजी में भारत के सफल प्रदर्शन की नींव तब रखी गई, जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीता।