जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4 आतंकी ढ़ेर; सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में एक सुरक्षा बल शहीद हो गया जबकि चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में पहली गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने कम से कम दो से तीन आतंकियों को उनके ठिकाने में ही घेर लिया है।