सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि प्रखंड और जिला मुख्यालय का कोई भी कर्मी या पदाधिकारी ज्यादा भड़काऊ कपड़े पहनकर न आए। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर हैं, वो डॉक्टर की तरह लगें, एएनएम हैं तो वो एएनएम की तरह लगें। इसके बाद, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने डीआरडीए कार्यालय के सभी कर्मियों को जींस पैंट पहन कर नहीं बल्कि फॉर्मल कपड़े पहनकर आने की हिदायत दी।
देर से आनेवाले कर्मचारियों में भय का माहौल
डीएम अमन समीर ने दफ्तर में काम करने वाले सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को आईडी कार्ड लगाकर काम करने को कहा गया है। उनका कहना है कि सभी कर्मचारी दफ्तर में आईडी पहनकर काम करेंगे, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके बाद आईडी कार्ड बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जितना समय दफ्तर में होंगे, उतना ही समय अपने-अपने क्षेत्र में भी देंगे।
ड्रेस कोड पर डीएम अमन समीर की प्रतिक्रिया
ड्रेस कोड को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जींस नहीं पहनने का कोई निर्देश नहीं दिया है। लेकिन ये जरूर कहा है कि अधिकारी और कर्मचारी के परिधान में सादगी दिखनी चाहिए। जींस पहनने पर पाबंदी नहीं है, लेकिन जींस में भी शालीन लगने चाहिए। बता दें, इससे पहले डीएम ने छपरा में जॉइनिंग करने के बाद दफ्तरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान गैरहाजिर मिले 7 कर्मचारियों का वेतन रोका गया था।