बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है और पुलिस को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। वहीं देश की शीर्ष अदालत विवादास्पद नौकरी कोटा पर फैसला देने की तैयारी कर रही है। नौकरी कोटा ही विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा देशव्यापी आंदोलन को जन्म दिया है।