बता दें, रितेश अग्रवाल ने बेहद कम समय में अपनी बड़ी पहचान बना ली थी। ये ओयो के फाउंडर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रितेश के पिता की मौत बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से नीचे गिरने के चलते हुई है। बताया जा रहा है कि इतने ऊपर से गिरने के चलते रमेश अग्रवाल को काफी चोटें आई थी। इनका इलाज गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था। वहीं गुड़गांव की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ओयो के फाउंडर के पिता रमेश एक अपार्टमेंट में आप पत्नी के साथ रहते थे, जबकि रितेश अग्रवाल उस बिल्डिंग से अलग रहते थे।
रितेश अग्रवाल ने लोगों से बातचीत में कहा कि पिता के जाने के बाद उनकी फैमली को चारों ओर से सांत्वना मिल रही है। रितेश के मुताबिक उनके पिता ने हमेशा खुलकर जीवन जिया। वो उन्हें नई नई चीजों के लिए आए दिन प्रेरित करते रहते थे। उनके अचानक से निधन हो जाने से उनके परिवार को काफी क्षति पहुंची है। रितेश ने आगे बताया कि जीवन के कठिन समय में उनके पिता उन्हे काफी समझाया करते थे।उनके कहे शब्द आज भी उनके जेहन में है। उन्होंने लोगों से विनती की कि इस दुख की घड़ी में उनकी प्राइवेसी को बनाए रखें, ताकि वो इस दुख से बाहर आ सके।