इस फिल्मों में सभी मुख्य कलाकार बेहद खास भूमिका में दिखाई देंगे। रणदीप हुड्डा, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, ‘ड्रीम गर्ल’ फेम नेहा सराफ, सारिका सिंह, मंगेश देसाई, ‘आर्या’ फेम हैप्पी तंवर, ‘तेलानी रामा’ फेम कृष्णा भारद्वाज आदि कलाकार हैं। संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर हम उम्र मित्र बने हैं। मंगेश देसाई फिल्म में बड़े बेटे की भूमिका निभा रहे हैं और कृष्णा भारद्वाज छोटे बेटे की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग उदयपुर में हो रही
फिल्म की शूटिंग उदयपुर के राजसमंद में चल रही है। यहां 16 मार्च तक फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। इसके बाद 25 अप्रैल से 25 मई तक यहां दूसरा शूटिंग शेड्यूल किया जाएगा। फिल्म में प्रोस्थेटिक्स मेकअप से रणदीप को 75 साल का बनाया गया है। अभी रणदीप को अपने किरदार में ढलने में 4 घंटे लगते हैं। अभी शुरूआती दौर है। एक हफ्ता हो जाए, फिर यह रूटीन में आ जाएगा। वहीं, नीना गुप्ता की उम्र को भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। इसके अलावा रणदीप कैसे बोलेंगे? उनके बीच पति-पत्नी की केमिस्ट्री कैसी होगी? इन सब चीजों की तैयारी करनी थी। 75 की उम्र दिखाने के लिए पूरी कसरत की गई है।
फिल्म दीपावली के आसपास रिलीज होगी
फिल्म में तीन गाने हैं और उन्हें दूसरे शेड्यूल में शूट किया जाएगा। पुरानी हवेली, पुराने नल, घड़ी और पियानो के साथ-साथ ये आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे। फिल्म दीपावली के आसपास रिलीज होगी।