देश में कोरोना के मामलों में आंशिक राहत, 14 लोगों की मौत, सक्रिय मामलों की संख्या अब भी डरावनी

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब आंशिक राहत मिली है। मालूम हो कि देश में…

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब आंशिक राहत मिली है। मालूम हो कि देश में अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। पिछले 8 दिनों से देश में 10000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4282 हो गई है। इस बीच 14 लोगों की मौत की खबर है। सक्रिय मामले घटकर 47,246 रह गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बता दें कि देश में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। अब कोविड-19 के मामले 10000 से कम आ रहे हैं और इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है इसलिए कोरोना का डर कम हो रहा है।

Partial relief in Corona cases in the country, 14 deaths
पिछले 24 घंटे में 4282 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में 4282 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 47,246 है। एक्टिव केस की दर अब 0.11 फीसदी है। साथ ही दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है।

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6037 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के नए मरीजों की संख्या से ज्यादा है। फिलहाल देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,43,70,878 है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी 98.71 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर अब 4.92 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 87038 मरीजों की कोरोना जांच की गई है। देश में अब तक 92.67 करोड़ मरीजों की कोरोना की जांच की जा चुकी है।

Related post

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी, कोरोना से भी खतरनाक बीमारी

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम ने बड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, WHO के प्रमुख ने कहा है कि…
COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 801 मामले, रिकवरी रेट बढ़ा

COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24…

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 801 मामले सामने आए हैं। इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या…
भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO ने कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं माना

भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO…

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को बड़ी राहत दी है। WHO ने Covid को लेकर बड़ा ऐलान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *