पिछले 24 घंटे में 4282 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में 4282 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 47,246 है। एक्टिव केस की दर अब 0.11 फीसदी है। साथ ही दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6037 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना के नए मरीजों की संख्या से ज्यादा है। फिलहाल देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,43,70,878 है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी 98.71 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर अब 4.92 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 87038 मरीजों की कोरोना जांच की गई है। देश में अब तक 92.67 करोड़ मरीजों की कोरोना की जांच की जा चुकी है।