आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। उनकी रिहाई पर पार्टी के नेताओं ने खुशी जाहिर की। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा- सत्यमेव जयते। वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा- शेर ज्यादा दिन कैद नहीं किए जा सकते! राघव चड्ढा ने कहा- आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है। हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो खुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।