‘कांग्रेस के लिए लोगों का जनादेश है कि वह विपक्ष में बैठे और चिल्लाते रहें’, संसद में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

इंडिया ब्लॉक के सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘संतुष्टिकरण’ का पालन किया है, न कि ‘तुष्टिकरण’ का। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाने की साजिश रची जा रही है।