भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला, जिससे अभी वो 74 रन दूर है। भारतीय टीम चौथे दिन अपनी पारी 40/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू की और उसके तीन विकेट गिर गए। रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। बता दें, इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 145 रन पर ऑलआउट हो गई थी।