पीएम मोदी ने मॉरीशस दौरे पर भोजपुरी में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की, जिससे वहां उपस्थित लोगों के बीच उत्साह और गर्व का माहौल बना। उन्होंने कहा, “नमस्ते… आप लोग ठीक हव जा ना? आज हमके मॉरीशस के धरती पर आप लोगन के बीच आके बहुत खुसी होत बातै। हम आप सब के प्रणाम करत हई।”

विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें