प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई मंत्रालयों को अपने पास ही रखा है। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग पीएम मोदी के पास रहेंगे। इसके अलावा ऐसे सभी मंत्रालय जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे पीएम मोदी के ही पास रहेंगे।