पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गयां सम्मानित, प्रधानमंत्री ने कहा- यहा 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को रूस का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल’ प्राप्त हुआ। भारत और रूस के बीच साझेदारी और दोस्ती को बढ़ावा देने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पीएम मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सम्मान मिला। सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने पुतिन और रूस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए ‘सम्मान’ है और दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती का प्रतिबिंब है।