पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बुधवार सुबह गुरुवायूर मंदिर पहुंचे। भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इससे पहले पीएम मोदी मंगलवार शाम को केरल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक भव्य रोडशो किया। चर्चा है कि पीएम मोदी यहां के बाद अभिनय जगत से राजनीति में आए सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे।