पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम से की बात, पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में लगातार दूसरे कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी। पेरिस में जीत के बाद पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को फोन किया। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार, 8 अगस्त को यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था और फाइनल तक पहुंचने में असफल रहे।