पीएम थेप्पकाडू में खुली जीप में सवार हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थेपकाडू में खुली जीप में सवार होकर हाथियों को गन्ना खिलाया। उन्हें हाथियों के साथ आराम फरमाते देखा गया। उन्होंने जंगत में कई तरह की फोटोग्राफी भी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सुरम्य बांदीपुर टाइगर रिजर्व में समय बिताया और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने थेप्पकाडु हाथी शिविर का दौरा किया और पीएम मोदी ने कर्नाटक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व का भी दौरा किया।
देश में बाघों की संख्या 3167 हो गई
वहीं पीएम मोदी ने बाघों का नया आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार, साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढोतरी हुई है। पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA) का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। वर्तमान में टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है।