संसद में सोमवार को राहुल गांधी के भाषण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला किया था। इसके बड़े हिस्से को आधिकारिक रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदव में इसका जवाब देंगे। संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार से धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है।