प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूएई में बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता।” बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS एक हिंदू धार्मिक संगठन है। इसकी शुरुआत 19वीं शताब्दी में स्वामीनारायण ने की थी। इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। दुनियाभर में इस संस्था के एक हजार से अधिक मंदिर हैं।