प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग का निर्माण कोलकाता की हुगली नदी के नीचे किया गया है। इसके माध्यम से हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच की दूरी तय की जाएगी। इस तरह भारत भी इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देशों की लिस्ट में आ जाएगा, जहां पानी के नीचे मेट्रो चलती है।