पीएमओ ने हाल में एक बयान जारी करते हुए स्वीकारा कि मेट्रो लाइन का उद्घाटन बेंगलुरु में यात्रियों को काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे उन्हें एक स्वच्छ, सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। यही नहीं, शहर में यातायात की भीड़ को भी कम किया जा सकेगा। पीएम इसके अलावा चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन अपने हाथों से करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा में सुधार आएगा। वहीं स्वास्थ्य सेवा को गैर-व्यावसायिक बनाने की दृष्टि से स्थापित किया गया है। इसका उद्देश मुफ्त में चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है।
मेट्रो लाइन में 4,250 करोड़ रुपये की लागत
मेट्रो लाइन को बनाने में लगभग 4,250 करोड़ रुपए की लागत खर्च की गई है। आपको बता दें कि केआर पुरम-व्हाइटफील्ड लाइन का खास उद्देश लोगों के सफर का समय घटाकर 24 मिनट करना है। अगर सड़क मार्ग के जरिए यही यात्रा की जाए तो इसमें एक घंटे से ज्यादा समय लगेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस खंड में कुल मिलाकर 12 मेट्रो स्टेशन शामिल है। वहीं पीएम मोदी ने दावणगेरे के जिला मुख्यालय में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।