PM मोदी की डिग्री को फ्रेम करके नए संसद भवन में लटका देना चाहिए, शिवसेना नेता संजय राउत का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर पूरे देश में बहस चल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बहस को और तेज कर दिया है। वे रोज पीएम मोदी की शिक्षा-दीक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद कई अन्य दलों के नेता भी उनकी डिग्री पर खूब सवाल कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के कई नेता इसके बचाव में भी सामने आते हैं। वहीं, इसको लेकर ट्विटर यूजर्स पीएम मोदी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

PM Modi Degree

इसी क्रम में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पीएम की डिग्री को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया- हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ये जो डिग्री है, लोग कहते हैं कि यह बोगस है, लेकिन मैं मानता हूं कि ‘Entire Political Science’ शोध विषय पर ये ऐतिहासिक व क्रांतिकारी डिग्री है। इसे नए संसद भवन के मुख्यद्वार पर फ्रेम करके लटकाना चाहिए। ताकि लोग प्रधानमंत्री जी की योग्यता पर सवाल न उठाएं।

पीएम ही कई कार्यक्रमों में खुद को अनपढ़ बताया था

बता दें, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को अनपढ़ कह रहे हैं। उनका कहना है कि जो डिग्री अमित शाह ने दिखाई थी, वह डिग्री फर्जी है। क्योंकि पीएम मोदी ही कई कार्यक्रमों में कह चुके हैं कि उनकी पढ़ाई 10वीं के बाद नहीं हुई। वहीं, बीजेपी के कई नेता उन्हें इंटायर पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किए हुए बताते हैं। केजरीवाल का कहना है कि अनपढ़ होना गलत नहीं है लेकिन जनता के सामने झूठ बोलना ये गलत है।

डिग्री मांगने पर केजरीवाल पर लगा जुर्माना

बता दें, कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की एमए की डिग्री दिखाने की मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल, केजरीवाल ने 2016 में ही केंद्रीय सूचना आयोग से उनकी एमए की डिग्री की मांग की थी। आयोग ने गुजरात विश्वविद्यालय से इस संबंध में जवाब मांगा था। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने गुजरात हाईकोर्ट का रूख किया था, जिसपर कोर्ट ने कहा था कि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी नहीं दी जा सकती है।

Related post

नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया- पीएम मोदी इसे राज्याभिषेक समझ रहे

नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी की…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl…
पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला ‘सम्मान’ पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला…

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर तमिलनाडु के 21 अधिनम सेंगोल…
पीएम नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन देश को समर्पित किया, विधि-विधान से सेंगोल को स्थापित किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन देश को…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे विधि-विधान से नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पीएम ने लोकसभा स्पीकर के पास…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *