इसी क्रम में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पीएम की डिग्री को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया- हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ये जो डिग्री है, लोग कहते हैं कि यह बोगस है, लेकिन मैं मानता हूं कि ‘Entire Political Science’ शोध विषय पर ये ऐतिहासिक व क्रांतिकारी डिग्री है। इसे नए संसद भवन के मुख्यद्वार पर फ्रेम करके लटकाना चाहिए। ताकि लोग प्रधानमंत्री जी की योग्यता पर सवाल न उठाएं।
पीएम ही कई कार्यक्रमों में खुद को अनपढ़ बताया था
बता दें, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को अनपढ़ कह रहे हैं। उनका कहना है कि जो डिग्री अमित शाह ने दिखाई थी, वह डिग्री फर्जी है। क्योंकि पीएम मोदी ही कई कार्यक्रमों में कह चुके हैं कि उनकी पढ़ाई 10वीं के बाद नहीं हुई। वहीं, बीजेपी के कई नेता उन्हें इंटायर पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किए हुए बताते हैं। केजरीवाल का कहना है कि अनपढ़ होना गलत नहीं है लेकिन जनता के सामने झूठ बोलना ये गलत है।
डिग्री मांगने पर केजरीवाल पर लगा जुर्माना
बता दें, कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की एमए की डिग्री दिखाने की मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल, केजरीवाल ने 2016 में ही केंद्रीय सूचना आयोग से उनकी एमए की डिग्री की मांग की थी। आयोग ने गुजरात विश्वविद्यालय से इस संबंध में जवाब मांगा था। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने गुजरात हाईकोर्ट का रूख किया था, जिसपर कोर्ट ने कहा था कि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी नहीं दी जा सकती है।