फिल्म चोल साम्राज्य की कहानी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’
फिल्म ने दर्शकों खूब का मनोरंजन किया था। फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त थी। वहीं अब ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ फिल्म को वर्ल्ड वाइड लेवल पर 500 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। इसी कड़ी में ‘पोन्नियिन सेल्वन- 2’ से भी फिल्म निर्देशक वही उम्मीद लगाए हुए हैं। ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, कार्थी के अलावा जयम रवि जैसे बड़े अभिनेता इस फिल्म में अपने अभिनय का जौहर बिखेरते नजर आएंगे। इस शानदार फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। वहीं कमाई के लिहाज से दूसरे पार्ट शुरुआत पहले की अपेक्षा कुछ धीमी रही है। जबकि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने आप में काफी अच्छा साबित हुआ है।
बीते शुक्रवार को मणिरत्नम की फिल्म ने थियेटर में लगी थी। फिल्म ने 61.53 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। हालांकि अब रिपोर्ट आ रही है कि दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है। ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने महज 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा डाली है। इसके अलावा फिल्म का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड का कलेक्शन 100 करोड़ से भी अधिक पहुंच गया है।
‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने तमिलनाडु में बड़ी ओपनिंग की
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने दूसरे दिन इंडिया में 26 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया है। वहीं बॉक्स ट्रेकर सैकल्निक के मुताबिक ऐश्वर्या की फिल्म ने बीते शनिवार को इंडिया में 26.2 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। वहीं ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ के ओरिजनल तमिल वर्जन ने पहले के दिन 18.5 करोड़ की अपेक्षा दूसरे दिन 20 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। तमिलनाडु में मणिरत्नम की फिल्म को इस साल की दूसरी बड़ी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी। केवल इंडिया कलेक्शन का जिक्र करें तो 2 दिन में 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है।