देर रात प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा और इस वजह से उनकी हालत इस हद तक बिगड़ गई कि डॉक्टर उन्हें मैनेज नहीं कर पाए। तबीयत बिगड़ती देख प्रदीप सरकार को देर रात 3 बजे उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। प्रदीप के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज 24 मार्च को शाम 4 बजे होना है।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने निर्देशक के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर यह दुखद समाचार दिया। इसके साथ ही अभिनेता अजय देवगन ने भी निर्देशक के निधन पर शोक जताया है। इसी तरह मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें, फिल्म परिणीता को नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म ने कुल 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।