राजस्थान की राजधानी जयपुर के कांवटिया अस्पताल के गेट पर ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पताल ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था। इस कारण गर्भवती को अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस असंवेदनशील हरकत के लिए चिकित्सा विभाग ने तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। घटना बुधवार की है। अस्पताल के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।