उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस की माथापच्ची के बाद फैसला हो गया है। रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट हाल ही में उनकी मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद खाली हुई थी। वहीं पार्टी ने अमेठी सीट पर भी उम्मीदवार का फैसला कर दिया है। केएल शर्मा यहां से प्रत्याशी होंगे।
