‘प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम’, अयोध्या जाने के सवाल पर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत

अयोध्या राम मंदिर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है, “भगवान राम सबके हैं। यह (प्राणप्रतिष्ठा) बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम बन गया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ऐसे कार्यक्रम में कैसे जा सकते हैं, जब यह भाजपा-आरएसएस का कार्यक्रम हो गया है।” बता दें, कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है।