आम आदमी पार्टी की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ गुरुवार को ले ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- महिला अधिकार की सबसे क्रांतिकारी और बुलंद आवाज, अब संसद में भी बुलंदी के साथ महिलाओं के हित में आवाज उठाएगी। राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल को शपथ ग्रहण की बहुत बहुत बधाई। बता दें, हाल ही में दिल्ली से वह सांसद चुनी गईं थी।