रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबी अयोध्या में अब राम जन्मोत्सव का रंग चढ़ गया है। 500 साल बाद भव्य महल में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जाने वाला है। मंगलवार से अयोध्या रामनवमी के उल्लास में डूब जाएगी। रामनगरी के आठ हजार मठ-मंदिरों में बधाई गान व विविध अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। राममंदिर आकर्षण के केंद्र में होगा। रामलला रामनवमी तक खादी से निर्मित विशेष वस्त्र धारण करेंगे।