गुरमीत के शेयर किए गए इस खास वीडियोज में देबिना के साथ ही उनके बेहद खास दोस्त और परिवार के चंद लोग नजर आ रहे हैं। टेबल पर तमाम लोग नजर आ रहे हैं। वहीं एक केक को खाते हुए देबिना कह रही है कि इससे अधिक टेस्टी के केक उन्होंने अब तक टेस्ट नही किया। देबिना कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें ‘रामायण’ में निभाए गए सीता के किरदार के लिए काफी पसंद करते हैं। ये सीरियल इनके लिए काफी खास रहा क्योंकि इसी सीरियल से ही गुरमीत चौधरी और देबिना एक दूसरे के करीब आए थे।
लकी रहा अभिनेत्री के लिए साल 2022
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा देबिना बनर्जी मौजूदा समय में भले ही कोई शो में अभिनय नहीं कर रही हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। देबीना के काफी फैन फॉलोइंग भी हैं। देबिना बनर्जी यूट्यूब चैनल को भी चलाती हैं। जहां पर वो अपनी निजी जिंदगी की चंद झलकियां अक्सर शेयर करती रहती हैं। देबीना और गुरमीत के लिए साल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ, क्योंकि बीते साल ही देबिना दो बेटियों की मां बनी थी। अभिनेत्री काफी समय से इनफर्टिलिटी की समस्या पीड़ित थी। एक वीडियो में देबिना ने कहा था कि वो एंडोमेट्रियोसिस नाम की एक बीमारी की गिरफ्त में है। वहीं इनकी पहली बेटी का जन्म आईवीएफ के सहारे हुई थी।